झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी हुए भारत शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली के स्पीकर हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में

बगड़, कस्बे की ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी को नई दिल्ली के स्पीकर हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मैनेजिंग कमेटी द इकोनॉमिक फॉर हेल्थ एंड एजुकेशन ग्रोथ द्वारा भारत शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अंबेसडर डॉक्टर वी. बी. सोनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व आई.ए.एस. डॉ अमर सिंह, शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, ए.आई.सी.सी. के सचिव हरिपाल रावत, पूर्व मंत्री उत्तराखंड पी.सी. नैनवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक सैनी को यह पुरस्कार उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान एवं शिक्षा के द्वारा समाज सुधार के कार्य हेतु प्रदान किया गया। पुरस्कार मिलने पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर छा गई विद्यालय के स्टाफ ने सैनी का हार्दिक अभिनंदन किया। डॉक्टर वी.बी. सोनी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के पुरस्कारों से लोगों को प्रेरणा मिलती है और वे भी शिक्षा एवं समाज सुधार के कार्य हेतु प्रेरित होते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पुरस्कार कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता इस प्रकार के राष्ट्रीय पुरस्कारों से लोगों में नव चेतना का संचार होता है।

Related Articles

Back to top button