प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के दौरान प्राप्त आवेदन जिनका शिविर अवधि में निस्तारण नहीं हो सका है के निस्तारण किये जाने के लिए पंचायत समिति मुख्यालय पर 3 से 14 जनवरी 2022 तक फॉलो-अप शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। आदेशानुसार 3 जनवरी को पंचायत समिति सभागार फतेहपुर में 3 जनवरी को तिहावली, कायमसर, गोडिया बड़ा, ठिमोली, ठेडी, 7 जनवरी को सहणुसर, ताखलसर, पालास, खोटिया, दाडून्दा, 13 जनवरी को ढांढण, हेतमसर, रोहल, देवास, हुडेरा, 4 जनवरी को अठवास, बलोद छोटी, हिरणा, गांगियासर, बलोद भाखरा, 6 जनवरी को बेसवा, भींचरी, नबीपुरा, दीनवा लाडखानी, 10 जनवरी को बिराणियां, कारंगा बड़ा, दान्तरू, रोसावा, बीबीपुर छोटा, 12 जनवरी को गारिण्डा, बांठोद, माण्डेला बड़ा, नयाबास, हरसावा बड़ा, पंचायत समिति सभागार नेछवा में 3 जनवरी को मंगलूणा, तिड़ोकी बड़ी, गाडोदा, सूतोद, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में 5 जनवरी को पाटोदा, बठोठ, अलखपुरा बोगन, भोजासर बड़ा, पंचायत समिति नेछवा में 7 जनवरी को नेछवा, गनेडी, कुमास जागीर, ढहर का बास, झाझड़, सूठोठ, रूल्याणा माली, मीरण, घाणा, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में 10 जनवरी को जाजोद, बाटड़ानाऊ, धाननी, भूमा बड़ा, राजास, बादूसर, रोरू बड़ी, पंचायत समिति नेछवा में 12 जनवरी को रूल्याणी, भिलुण्डा, काछवा, तूनवा, घिरणिया बड़ा, पंचायत समिति सभागार लक्ष्मणगढ़ में 19 जनवरी को लक्ष्मणगढ़ ,हमीरपुरा, मानासी, कुमास जाटान, बगड़ी, खीरवा, राजपुरा, दिसनाउ, खुडी बड़ी, जसरासर, घस्सू, नरोदड़ा, रिणु, सिंगोदड़ा, पंचायत समिति पिपराली में 3 जनवरी को पिपराली, रघुनाथगढ़, पुरोहित का बास, कुशलपुरा, सिंहासन, 5 जनवरी को गोकुलपुरा, बाजोर, मलकेड़ा, हर्ष, चन्दपुरा, नानी, 7 जनवरी को कुड़ली, भादवासी, शिवसिंहपुरा, राधाकिशनपुरा, चैनपुरा, 10 जनवरी को कटराथल, दौलतपुरा, गुंगारा, ग्राम पंचायत पलासरा में 11 जनवरी को पलासरा, श्यामगढ़, राजपुरा, जुराठड़ा, सकराय, पंचायत समिति पिपराली में 13 जनवरी को कोलिड़ा, धर्मशाला, बेरी, तारपुरा, दादिया, पंचायत समिति धोद में 3 जनवरी को धोद, बोसाणा, पेवा, भुंवाला, टाटनवां, 4 जनवरी को सिहोट छोटी, सेवा, श्यामपुरा, दुगोली, ताजसर, खेजडोलियान, सिहोट बड़ी, बिन्जासी, अनोखूं, सेवद बडी, 5 जनवरी को दुजोद, पुरांबड़ी, मण्डावरा, मूण्डवाडा, 6 जनवरी को सिंगरावट, सरवड़ी पूर्णपुरा, लोसल छोटी, 7 जनवरी को शाहपुरा, फतेहपुरा, मोरडूंगा, 10 जनवरी को कूदन, गोठड़ा, भूकरान, पलथाना, जेरठी, सबलपुरा, किरडोली, झीगर छोटी, भढाढर, भैंरूपुरा, 11 जनवरी को कांसली, कंवरपुरा, नेतड़वास, नागवा, पुरां छोटी, 12 जनवरी को माण्डोता, बिडोली, बाडलवास, गोठडा तगेलान, जाचास, 13 जनवरी को रसीदपुरा, सांवलोदा धायलान, सांवलोदा पुरोहितान, खाखोली में फॉलो अप शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि इसी प्रकार उप तहसील कार्यालय लोसल में 3 जनवरी को खूड़, चिडासरा, भीमा, बानूड़ा, करणपुरा, सांगलिया, जाना, सामी, भीराणा, पंचायत समिति सभागार दांतारामगढ़ में 4 जनवरी को दूधवा, रूपगढ़, सुलियावास, मुण्डियावास, दांता मोटलावास, उप तहसील कार्यालय पलसाना में 5 जनवरी को धींगपुर, लामियां, लाडपुर, गिलों की ढाणी, रेटा, रलावता, कोछोर, खण्डेलसर, 6 जनवरी को अजबपुरा, रानोली, सांगरवा, रैवासा, सुजावास, श्यामपुरा, किशनपुरा, शिश्यूं, वैद्य की ढाणी, पंचायत समिति दांतारामगढ़ में 7 जनवरी को कुली, डांसरोली, कांकरा, रामगढ़, मेई, धोलासरी, करड़, राजपुरा नौसाल, सुरेरा, भारीजा , मण्ढा सुरेरा, चक, 10 जनवरी को बाय, खाचरियावास, चैनपुरा, पचार, मगनपुरा, खोरा, लिखमा का बास, बनाथला, बाज्यावास, उप तहसील कार्यालय पलसाना में 11 जनवरी को गोवटी, मण्ढा मदनी, डूकिया, लढाणा, रायपुरा, बधाला की ढाणी, अभयपुरा, पलसाना, मदनी, अलोदा, गनोड़ा, सामेर, पंचायत समिति सभागार खण्डेला में 3 जनवरी को दायरा, गुरारा, गोकुल का बास, रोयल, मेहरों की ढाणी, 4 जनवरी को सरगोठ, कोटड़ी धायलान, तपीपल्या, 5 जनवरी को कोटड़ी लुहारवास, पनिहारवास, ढाणी गुमानसिंह, केरपुरा, 6 जनवरी को पटवारी का बास, कांसरडा, जैतुसर, मालाकाली, 7 जनवरी को कांवट, लोहरवाड़ा, गढभोपजी, जुगलपुरा, भादवाडी, 8 जनवरी को चौमू पुरोहितान, लापुंवा, दादिया रामपुरा, आभावास, 10 जनवरी को बासड़ी, सुजाना, पीपलोदा का बास, चौकड़ी, रामपुरा, 11 जनवरी को बावड़ी, ठिकरिया, मलिकपुर, लाखनी, 12 जनवरी को रलावता, जयरामपुरा, बरसिंहपुरा, दुल्हेपुरा, 13 जनवरी को गोविन्दपुरा, पुजारी का बास, खटुन्दरा, दूधवालों का बास, जाजोद, नीमेड़ा, ढाल्यावास, पंचायत समिति सभागार श्रीमाधोपुर में 4 जनवरी को जोरावर नगर, कोटड़ी सिमारला, कंचनपुर, कल्याणपुरा, (जयरामपुरा), हांसपुर, नांगल भीम, भारणी, श्रीमाधोपुर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सांवलपुरा तंवरान में 5 जनवरी को सांवलपुरा तंवरान, जुगलपुरा, खटकड़, चीपलाटा, सकराय, रायपुर जागीर, टटेरा, पीथलपुर, किशोरपुरा, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर में 6 जनवरी को मुण्डरू, फुटाला, अणतपुरा, लिसाड़िया, महरोली, सिमारला जागीर, अरणिया, राजीव गांधी सेवा केन्द्र झाड़ली, 7 जनवरी को झाडली, हरदास का बास, करड़का, हाथीदेह, बुर्जा की ढाणी, थोई, रामपुरा, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर में 10 जनवरी को मऊ, नाथूसर, बागरियावास, नांगल, उप तहसील परिसर अजीतगढ़ में 11 जनवरी को अजीतगढ़, हथौरा, जुगराजपुरा, गढटकनेत, दिवराला, आसपुरा, सिरोही, पंचायत समिति नीमकाथाना में 3 जनवरी को गोडावास, नयाबास, कोटड़ा , भूदोली, झीराणा, बासड़ी, खुर्द, प्रीतमपुरी, हरजनपुरा, हीरानगर, 4 जनवरी को सिरोही , भगेगा, गोविन्दपुरा, आगवाड़ी, कुरबड़ा, 5 जनवरी को चला, गुहाला, नृसिंहपुरी, डेहरा, जोहड़ी, ठीकरिया, 6 जनवरी को नाथा की नांगल, दयाल की नांगल, मावण्डा आर एस, जीलो, मण्डोली, मांकड़ी, पुरानाबास, मावण्डा खुर्द, मावण्डा कलां, नापावाली, 7 जनवरी को डाबला, बिहार, बिहारीपुर, श्यामपुरा, डूंगा की नांगल, स्यालोदड़ा, पाटन, राजपुरा, धांधेला, 10 जनवरी को गांवडी, गणेश्वर, महावा, खादरा, आगरी, 11 जनवरी को टोडा, दरीबा, दीपावास, मोकलवास, 12 जनवरी को रायपुर पाटन, घासीपुरा, डोकन, न्यौराणा, लादी का बास, 13 जनवरी को बेगा की नांगल, दलपतपुरा, मोठूका, बल्लुपुरा, हसामपुर, छाजा की नांगल, रामसिंहपुरा में कैंप आयोजित किये जायेंगे।
नियुक्त शिविर प्रभारी अधिकारियों द्वारा फॉलो अप शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि यदि कोई आमजन का कार्य बकाया रह गया हो तो फॉलो अप शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया जा सके। पूर्व में आयोजित शिविर में निस्तारण अवशेष रहे प्रकरणों में सम्पूर्ण कार्यवाही फॉलो अप शिविर से पूर्व पूर्ण करवा ली जावें ताकि शिविर में निस्तारण किया जा सकें। फॉलो अप शिविर में सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन फॉलो अप शिविर में ही चिकित्सीय दल द्वारा विशेष योग्यजनों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर द्वारा फॉलो अप शिविर के दौरान प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर शिविर कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सीय दल गठन करना सुनिश्चित करें।