चुरूताजा खबरराजनीति

अधिकारी सुनिश्चित करें, प्रस्तावित विकास कार्यों में नहीं हो अनावश्यक विलंब – वर्मा

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं हो ताकि सरकार की मंशा के अनुसार उन कार्यों का समयबद्ध लाभ आमजन को मिले। जिला कलक्टर सोमवार को आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सानिवि अधिशाषी अभियंता बीएल सोनी से कहा कि जयपुर रोड स्थित आरओबी के संचालन को लेकर उच्चाधिकारियों से संपर्क कर प्रकरण का निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला मुख्यालय पर पूनिया कॉलोनी व अग्रसेन नगर फाटक के साथ-साथ राजगढ़-पिलानी रोड तथा सुजानगढ़ में सीकर-नोखा रोड पर प्रस्तावित आरओबी के संबंध में चल रही गतिविधियों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में पेंचवर्क कार्य के संबंध में भी फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिले की जलापूर्ति व्यवस्था पर समीक्षा की और जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन देने के निर्देश प्रदान किए और जलदाय विभाग के एसई से कहा कि ब्लॉक लेवल पर पदस्थापित एक्सईएन, एईएन संबंधित बीडीओ से संपर्क कर यह सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर ने जोधपुर डिस्कॉम के एसई एमएम सिंघवी से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि डिस्कॉम अधिकारी आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। उन्हाेंंने बकाया विद्युत बिलों के भुगतान के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए और कहा कि विद्युत एवं जलदाय विभाग की एनओसी के बिना सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले कार्मिकों की एलपीसी जारी नहीं करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। इस दौरान डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button