चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जनवरी माह में चलेगा फ़ूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का निरीक्षण अभियान

खाद्य सुरक्षा आयुक्त की तरफ से दिए गए निर्देशों की पालना में

झुंझुनूं प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की तरफ से दिए गए निर्देशों की पालना में जनवरी माह में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि फ़ूड सेफ्टी कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस निरीक्षण का अभियान चलेगा। अभियान में खाद्य सामग्री बेचने वालों से उनके रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस चैक किये जायेंगे। उन्होंने जिले के दुकानदारों और फर्म संचालको से अनुरोध किया कि जो भी फर्म दुकान बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के कार्य करी है या जिन्होंने अपना रिनिवल नही करवाया है वो गैर कानूनी है उन्हें कार्यवाही से बचने के लिये तत्काल अपना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनवाना चाहिए। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है ऑफिस से आने की जरूरत नही है नजदीक के ईमित्र पर जाकर आवेदन करें। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग अनेक बार इसके लिए ब्लॉक स्तर तक कैम्प भी आयोजित कर चुका है।

Related Articles

Back to top button