जगह जगह होगा मंगल आरती से स्वागत
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अरुणाचल प्रदेश की लोहित नदी पर स्थित भगवान परशुराम कुंड पर केंद्र सरकार तीर्थ विकास मुहिम के तहत विप्र फाऊंडेशन द्वारा अष्ट धातु से निर्मित इक्यावन फुट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना के लिए निकाली जा रही परशुराम कुंड आमंत्रण अमृत रथ यात्रा 6जनवरी को दोपहर तीन बजे अजीतगढ़ पहुंचेगी जिसका सर्व समाज द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा।सर्व ब्राह्मण समाज समिति अजीतगढ़ के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर आज (5.1.2023,गुरुवार को) ब्राह्मण समाज भवन में समाज की दोपहर तीन बजे आवश्यक बैठक बुलाई गई है।बैठक में अमृत रथ यात्रा के स्वागत की तैयारियो की जिम्मेदारियों को विभक्त किया जाएगा।