मात्र दस रूपये में
सीकर, लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद की ओर से कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल के पास सस्ती दर पर मोबाइल भोजन सेवा प्रारम्भ की गई है। इस सेवा से अस्पताल में गांवों से आकर भर्ती होने वाले मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन विशेष रूप से लाभान्वित हो सकेंगे। नागरिक परिषद के सचिव निशान्त गोयनका व अन्नपूर्णा प्रभारी सचिन झांकल ने बताया कि सोमवार को उप जिला अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजीव ढाका व राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद पवन बूटोलिया ने इस सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह सेवा परिषद द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय के अन्तर्गत ही शुरू की गई है तथा इसके माध्यम से मात्र दस रूपये में भर पेट भोजन सुलभ हो सकेगा। अस्पताल के पास यह सेवा रोजाना सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष छगनलाल शास्त्री, मीडिया समन्वयक शशिकांत पुजारी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज, रवि क्याल, विष्णु चेजारा, आकाश झूरिया, लालजी सोनी, राकेश शर्मा,राजकुमार सैनी,विकास सैनी,संरक्षक राजकुमार पारीक आदि थे।