चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु ईकाई प्रदेशभर में रही तृतीय स्थान पर

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया

झुंझुनूं, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की नवजात शिशु ईकाई को प्रदेश भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि नवजात शिशु ईकाई की रैंकिंग में अस्पताल में नवजात शिशु भर्ती रोगी संख्या, अस्पताल में प्रसव,कम वजन के बच्चों का उपचार,जन्म के समय वजन, उपचार का आउटकम, अस्पताल में नवजात का ठहराव, एंटीबायोटिक दवाओं से उपचार, कंगारू मदर केयर आदि को ध्यान में रखकर प्रदेश स्तर पर रैंकिंग की जाती हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु ईकाई की फैक्ट फाईल इस प्रकार है –
कुल भर्ती-126
संस्थागत प्रसव -296
अंतरंग नवजात शिशु भर्ती -87
पूर्ण विकसित नवजात-84
अपूर्ण विकसित नवजात -42
डिस्चार्ज -89
रैफर-7
लामा-7
आक्सीजन का लाभ लेने वाले नवजात -30
नवजात शिशु ईकाई में फाईव डोर ईन्ट्री से संक्रमण नियंत्रण, प्रशिक्षित मानव संसाधन, रेजीडेण्ट चिकित्सकों की निरंतर उपलब्धता आदि के कारण नवजात शिशु ईकाई रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है। नवजात शिशु ईकाई के प्रदेश भर में तृतीय आनें पर पीएमओ डॉ बाजिया, डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ मनीराम, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ असलम, डॉ सुरेश, डॉ संजय, एनसीयू प्रभारी राजेंद्र यादव,नीलम थाकन, प्रियंका जाखड़,रुपकला,सुमन,बबीता, कविता,अनिता,सुभिता,सतवीर आदि ने बधाई दी एवं खुशी जताई।

Related Articles

Back to top button