झुंझुनूताजा खबर

1952 पालिका बोर्ड गठन के बाद पहली बार ढाणियों में हुआ स्ट्रीट लाइटों से उजियाला

उदयपुरवाटी के किरोड़ी नोहरा के बीच बसी आबाद को मिली नई रोशनी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में 1952 में उदयपुरवाटी नगरपालिका बोर्ड गठन हुआ तब से वार्ड नं 11 की ढाणी- मोलीहाला, ब्रामणों की ढाणी, सादाहाली सहित पहाड़ियों के बीच बस्सी ये ढ़ाणियां पालिका में होने के बावजूद आजतक बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही थी। इन ढाणियों में जाने के लिए नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम नोहरा होकर आगे पहाड़ियों के बीच जाना पड़ता था। आवागमन सुगम नही होने के कारण से ये पालिका द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं से वंचित था। इन तीन ढाणियों में 35 पॉल, 55 स्ट्रीट लाईट, करीब 2.5 कि.मी. वायर वाली केबल से जोड़कर पहली बार उजियारा किया गया है। तीन ढाणियों को जोड़ने वाले फीडर का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष एड. रामनिवास सैनी, पार्षद एड. अजय तसीड़ ने किया। पालिका अध्यक्ष सैनी ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं रहेगी। आमजन की बुनियादी सुविधाओं के लिए पक्ष-विपक्ष के निष्पक्ष भाव से काम किये जाएंगें। पार्षद एडवोकेट तसीड़ ने कहा कि चुनावों में जो स्टेट लाईट लगाने का वादा किया था, उसको 16 महीने में पूरा किया है। एडवोकेट तसीड़ ने पालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी से आगामी वित्त वर्ष के बजट में, इन ढ़ाणियों के सार्वजनिक चौक पर 35×40 का सामुदायिक भवन, 25 हजार क्षमता का पानी का टैंक, न्यू उदयपुरवाटी विद्यालय से काल्या पापड़ा होते हुए धोबी घाट तक बाई पास सड़क, करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनवाने की मांग रखी। जिस पर पालिका अध्यक्ष सैनी ने कहा कि आगामी 6 माह में पूरी कर दी जाएगी। एडवोकेट मुनेश तसीड़, छोटू राम सैनी, शंकर स्वामी, राकेश गुर्जर, प्रकाश सैनी, गोपाल सैनी, प्रमोद स्वामी, रणवीर स्वामी, कन्हैया लाल स्वामी, सीताराम सैनी, गट्टू सैनी, विनोद सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही सभी ढ़ाणीवासियों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।

Related Articles

Back to top button