झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल बालिका CBSE स्कूल बगड़ में हर्षोल्लास से मनाई तीज

प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

झुंझुनू, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय CBSE बगड़ में हर्षोल्लास से तीज का महोत्सव मनाया गया। इस उत्सव में विभिन्न कक्षाओं लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा एल. के जी व युकेजी के विद्यार्थियों को विद्यालय में झूला झुला कर व कुछ रोचक गेम्स खिलाकर तीज मनाई गई। कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को चावो वीरो मन्दिर में पिकनीक के लिए भेजा गया जहाँ बच्चों ने भगवान शिव के दर्शन कर तथा विभिन्न प्रकार के खेल खिलाकर बच्चों का मनोरंजन किया गया। कक्षा छठी से बाहरवी तक के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का SATURDAY आयोजन किया गया जिसमें चारों हाऊस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बोर्ड डेकॉरेशन, मेंहन्दी प्रतियोगिता व हेयर स्टाईल प्रतियोगित शामिल थी। बच्चों ने अपने सहपाठी के हाथ पर महनंदी लगाकर व बाल की डिजाइन बनाकर अपन कौशल का परिचय दिया। बोर्ड डेकॉरेशन में बच्चों नोट ‘फेस्टीवल’ थीम पर बोर्ड को सजा कर अपने सृजनात्मक कला का परिचय दिया। प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वागिण के लिए जरूरी है। अतः समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चों के कौशल का विकास किया जा सके। प्राशासनिक अधिका रामेन्द्र यादव ने सभी को तीज की शुभ कामनाएं दी व एक्टीविटी इंचार्ज यशोदा गोश्वामी व हाऊस मिस्ट्रेस सुनिता भास्कर ने सभी प्रतिभागियों उत्साह वर्धन किया।

Related Articles

Back to top button