सीकर, प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत चलाए जा रहे मुख्यमंत्री राहत कैंप का आयोजन 3 मई 2023 को ग्राम पंचायत नांगल भीम में किया गया। कैंप में नांगल भीम के राजकीय विद्यालय की लंबे समय से लंबित चल रही भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का अच्छा अवसर समझते हुए शिविर में पहुंचकर अभियान के प्रभारी अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया कि जिस भूमि पर विद्यालय भवन बना हुआ हैं, वह भूमि विद्यालय के नाम नहीं हैं एवं राजस्व रिकॉर्ड में सिवाय चक भूमि के रूप में दर्ज हैं, जिसके कारण विद्यालय विकास के कई कार्यो में बाधा होती हैं।
विद्यालय की पिछले 35 वर्षो से लंबित समस्या के समाधान के लिए पहले भी कई बार प्रयाास किए गए, राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर काटे गए लेकिन सफलता नहीं मिली, विद्यालय की इस समस्या का समाधान करवा कर अनुग्रहित करें। शिविर प्रभारी ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों से मौके पर ही प्रस्ताव तैयार करवा कर उपयुक्त भूमि का आवंटन विद्यालय के नाम से करवा कर राहत प्रदान की। इस प्रकार वर्षो पुरानी समस्या का समाधान पाकर आज पूरा विद्यालय परिवार बेहद खुश है। विद्यालय से जुड़े हुए शिक्षक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थी सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने अभियान की सराहना करते हुए राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत किया।