बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के निमित्त
मंडावा, भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाज मे महिलाओ के प्रति सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए जाग्रति पैदा करने के लिए चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत फतेहपुर रोड स्थित वार्ड नंबर 2 में अभियान की जिला संयोजक मंजू सैनी की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने वाहनों पर स्टीकर लगाकर समाज में बेटियों के महत्व का संदेश दिया। इस दौरान शहर मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी,अभियान की मंडल संयोजक सरिता सैनी एवं सह संयोजक सावित्री देवी,संजय परिहार,सुरेंद्र सैनी,पवन सैनी,कमल पापटान, रंगलाल सैनी,विजेंद्र सैनी,विकास इनदौरिया,प्रदीप कुमार, सज्जन सैनी,भगवती देवी,चंदा देवी,अल्का देवी,नीरू सैनी,छोटी देवी, ममता देवी, जानकी देवी, पिंकी सैनी,माही सैनी,कविता सैनी, साधना एवं सरोज सैनी आदि उपस्थित थे।