ताजा खबरसीकर

वन विभाग ने तोड़ा वर्षों पुराना मंदिर का निर्माणाधीन कमरा

स्थानीय नागरिकों में रोष

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खण्डेला के निकटवर्ती सेवली ग्राम में शुक्रवार रात को वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा रात को करीब 12 बजे एक वर्षों पुराने शिव मंदिर के निर्माणाधीन कमरे को तोड़ दिया गया| रात में मंदिर तोड़ने के कारण स्थानीय नागरिकों में काफी रोष दिखाई दिया| मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है यहाँ पर आने वाले लोगों कि सुविधा के लिए गुरारा निवासी एक भामाशाह द्वारा यह कमरा बनवाया जा रहा था, साथ ही लोगों ने बताया कि पहले भी वन विभाग के अधिकारियों को इस कमरे के निर्माण के बारे में बताया गया था,जिस पर उन्होंने अपने स्तर पर निर्माण के लिए हां भी बोल दिया था| लेकिन रात में दो गाडियों में आये कर्मचारियों ने मंदिर में निर्माणाधीन कमरे को तोड़ दिया| स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है और यहां पर वन विभाग द्वारा रात में ऐसी कार्यवाही गलत है

बिना नोटिस के कार्यवाही द्वेषपूर्ण

मंदिर के पुजारी ने बताया कि निर्माणाधीन कमरे से वन विभाग कि सीमा लगभग 30 फीट दूर है,साथ ही अधिकारियों को तोड़ने से पहले नोटिस देना चाहिए था,लेकिन उन्होंने बिना नोटिस ही रात में कमरे को तोड़ दिया, जो द्वेषपूर्ण है|

-शिव मंदिर पुजारी
सेवली

Related Articles

Back to top button