चिकित्साताजा खबरसीकर

अब कमलेश की दौड़ भाग के आड़े नहीं आएगा दिल

11 वर्षीय बच्चे के छेद का हुआ ऑपरेशन

सीकर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को जन्मजात बीमारियों से राहत मिल रही है। श्रीमाधोपुर ब्लॉक के 11 साल के कमलेश के दिल के छेद का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है। कमलेश इस बीमारी के चलते अपने दोस्तों को उनके साथ खेलने के लिए भी मना किया करता था और कमजोर और थकावट महसूस करता था। अब वह भी अपने दोस्तो के खेल सकेगा और दौड़ भाग कर सकेगा। उसका यह सपना पूरा किया है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने। जब श्रीमाधोपुर ब्लॉक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ब जोहडी बालाजी की स्कूल में गई तो कमलेश गुमसुम बैठा हुआ मिला। क्योंकि उसे खेलना पसंद था पर वह अपनी बीमारी की वजह से नहीं खेल सकता था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके परिवार वालों को दिल की बीमारी के बारे में बताया तथा उसका इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में मुक्त करवाने की सलाह दी। 13 जून 2022 को बच्चे का ऑपरेशन अच्छे से किया गया। बच्चे के माता-पिता भी खुश है बच्चे के पिता राजेश मीणा ने सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी, आरसीएचओ डॉ निर्मल चौधरी एवं बीसीएमओ डॉ ज्योति प्रकाश सैनी एवं आरबीएस के टीम के सदस्य डॉ हनी पंजाबी डॉ पूनम मिश्रा, विनोद चौधरी एवं ज्ञान प्रकाश शर्मा को एवं चिकित्सा विभाग को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button