जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर की विभाग ने कार्रवाई, राजलदेसर थाना में हुआ झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
रतनगढ़ तहसील के गांव नूवां में कर रही थी आरोपी ने क्लिनिक संचालित, बिना किसी रजिस्ट्रेशन के करता था श्रीराम धेतरवाल प्रेक्टिस
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव नूवां में बिना रजिस्ट्रेशन के प्रेक्टिस कर रहे एक झोला छाप डॉक्टर को चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजलदेसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। उक्त कार्रवाई जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा के आदेश पर की गई है। मामले के अनुसार ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसमें ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष तिवाड़ी, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर मनोज गढ़वाल, बीट कांस्टेबल पुखराज शामिल थे। टीम ने गांव नूवां के वार्ड संख्या दो निवासी जीवनराम कुम्हार के घर दबिश दी, जहां पर पिछले पांच वर्षों से कथित डॉक्टर श्रीराम धेतरवाल द्वारा क्लिनिक संचालित की जा रही थी। इस दौरान झोला छाप डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं मिली। जांच के दौरान उसके पास अंग्रेजी दवाइयां सहित अन्य उपकरण मिले तथा इंजेक्शन लगाना पाया गया, जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा है। टीम ने एक कार्टून दवाइयां जब्त की तथा उक्त डॉक्टर को राजलदेसर थाने लेकर आई, जहां पर चिकित्सा विभाग की लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।