चुरूताजा खबर

रतनगढ़ नागरिक परिषद दिल्ली एन सी आर की स्थानीय टीम का गठन

दो सहयोजित ट्रस्टी व चौदह कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत ] दिल्ली में रतनगढ़ के प्रवासी नागरिकों द्वारा स्थापित समाज सेवी संस्था रतनगढ़ नागरिक परिषद दिल्ली एन सी आर के सेवाकार्यों को गति प्रदान करने के लिए रविवार सायं स्थानीय आजाद भवन में प्रस्तावित सदस्यों को बुलाकर उनकी सहमति व मनोनयन का कार्य सहज रूप से रतनगढ पधारे परिषद अध्यक्ष जोधराज बैद ने सम्पादित कर स्थानीय टीम का गठन किया । परिषद के अध्यक्ष भामाशाह जोधराज़ बैद ने जन सेवार्थ स्थापित परिषद के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं की सक्रियता को अत्यावश्यक बताते हुए विविध क्षेत्रों में करणीय कार्यों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य सम्पादन में सजगतापूर्वक सहयोग का आह्वान किया । सहयोजित ट्रस्टी संतोष कुमार इंदौरिया ने निर्धन व जरूरतमंदों की सेवार्थ बिना किसी भेदभाव के योजनाबद्ध ढंग से कार्य सम्पादन पर बल दिया । परिषद सचिव कुणाल व्यास ने बताया कि भामाशाह जोधराज़ बैद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया व समाज सेवी विनोद डागा को सहयोजित ट्रस्टी बनाया गया तथा मनोज जोशी , अरुण रामगढ़िया ,प्रकाश चौधरी , विश्वनाथ सोनी , सुरेश सिंधी , उमेश सुरेका , अंजनीकुमार शर्मा , कुलदीप व्यास , विष्णु चौधरी , गिरधारीलाल बाजोरिया ,राजकुमार बैद , बालकिशन गौरीसरिया , पवन सराफ व अनिल भरतिया कुल 14 कार्यसमिति सदस्यों का मनोनयन कर परिषद के उद्देश्यों से अवगत करवाया गया । स्थानीय स्तर पर गतिविधियों के संयोजन हेतु कुलदीप व्यास को समन्वयक बनाया गया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष जोधराज बैद , संस्थापक ट्रस्टी दिलीप चारण , सहयोजित ट्रस्टी संतोष कुमार इंदौरिया, विनोद डागा परिषद सचिव कुणाल व्यास , तरुण सुरेका आदि उपस्थित थे । बैठक में विश्वनाथ सोनी , मनोज जोशी , विष्णु चौधरी व गिरधारीलाल बाजोरिया ने जनसेवी और रचनात्मक गतिविधियों के संचालन हेतु उपयोगी सुझाव प्रकट किए ।

Related Articles

Back to top button