उदयपुरवाटी सिंगनोर से कोलसिया रोड़ पर हुआ हादसा
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में सिंगनोर-कोलसिया रोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार रोड़ किनारे खदान में गिर गया। जिसे पूर्व विधायक ने अपनी गाड़ी रोक कर घायल युवक को खदान से बाहर निकाल कर नीजी वाहन से अस्पताल पहुँचाकर जान बचाई। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने बताया कि सिंगनोर निवासी बाढ़ की ढाणी के नत्थूराम गुर्जर के बेटे की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। मैं किसी निजी कार्य से सिंगनोर जा रहा था, मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ी हुई देखकर गाड़ी को रोका तो इधर-उधर देखने पर 8 से 10 फिट गहरे खदान में एक युवक घायल अवस्था में दिखाई दिया। जिसे सुरेश व गणेश सैनी की मदद से खदान से बाहर निकाला तब युवक थोड़ा होश में था, उसे जब पुछा तो उन्होंने कहा की नत्थू राम गुर्जर का बेटा हूँ जिसे नीजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा गोड़जी लाकर इलाज करवाया गया। घरवालों को फोन पर सूचना की, खदान की गहरायी ज्यादा होने के कारण गंभीर चोटें आई हैं, जो अभी स्वस्थ है भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द स्वस्थ्य हो। आपको बता दें कि हाल ही में नवनिर्मित सड़कों के किनारे पर काफी गहरे खदान बने हुए हैं। इन खदानों में कभी भी किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गनीमत यह रही कि युवक के गिरने के कुछ समय बाद उधर से निकलते समय पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने सड़क किनारे गाड़ी पड़ी होने के कारण अपनी गाड़ी को रोककर युवक की जान बचा कर एक बड़ी मिसाल कायम की है। हादसा किसी के साथ में भी हो सकता है, लेकिन समय रहते किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।इस दौरान पूर्व विधायक के नीजी गाड़ी चालक सुरेश कुमार भास्कर, गणेश सैनी बड़ागांव मौजूद थे।