झुंझुनूताजा खबर

कायस्थपुरा के 206 वें स्थापना दिवस पर स्मारिका का विमोचन

वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनू,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम कायस्थपुरा के 206 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुए। समस्त गांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सांयकाल सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। तत्पश्चात स्मारिका “आलिंगन ” का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। गांव के बालाजी मंदिर स्थिति सार्वजनिक चौक में आयोजित स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं गणितज्ञ श्रीराम सैनी ,युवा व्यवसायी सुन्दरमल सैनी,नीमकाथाना,डाॅ ताराचंद सैनी,सीकर,डाॅ निर्मला सैनी,पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी,डाॅ सुरेन्द्र सिंह सैनी,पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी,सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष घङसीराम सैनी,पूर्व प्रधानाचार्य कन्हैयालाल सैनी,पत्रकार राघव पंवार,लक्ष्मणगढ के आतिथ्य में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ।आयोजन समिति के महेन्द्र शास्त्री ,जयकरण सैनी,रामेश्वर लाल सैनी,ओमप्रकाश सैनी,प्रधानाचार्य वेदप्रकाश सैनी,उप सरपंच बारसीलाल सैनी,राजेन्द्र सैनी,द्वारिका प्रसाद,विनोद सैनी,बाबूलाल सैनी,अटल,नागरमल सैनी,सुरेश मुन्ना,शेरसिंह सैनी,सुशील सैनी,ओमप्रकाश सैनी,सांवरमल सैनी,मुकेश सैनी,सत्यवीर,हरिसिंह सांखला,प्रहलाद सिंह दहिया,सूरजभान,दुलीचन्द,विलासराव,महेंद्र सैनी,पंससं दिनेश कायस्थपुरा,हरिराम सैनी,सुलतान सैनी,सुनीता सैनी,मोनिका सैनी;अनिता सैनी ने माला,साफा एवं गुलदस्ते भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियो ने कहा कि कायस्थपुरा की पवित्र भूमि वंदनीय और पूजनीय है। यहां की माटी पर जन्म लेकर आज यहाँ के कर्मवीर लोग शिक्षा,चिकित्सा,उद्यम,कृषि सहित विविध क्षेत्रों में बखूबी गांव का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।आलिंगन स्मारिका में गांव का इतिहास,सामाजिक-आर्थिक विकास और महापुरूषों की जीवनियों पर केन्द्रित कर प्रकाशन किया गया है जो दूसरों के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय है।स्मारिका में गांव की प्राचीन धरोहर,कृषि,पशुधन के साथ ही फुले दम्पति की जीवनी पर लिखे रचनात्मक लेख भावी पीढी को सही दिशाबोध कराने में सहायक होगी। समिति के इन्द्राज सैनी ने अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । अतिथियों ने कहा कि आज आर्थिक युग है और ऐसी स्थिति में मात्र सरकारी नौकरी के भरोसे नहीं रहकर अपना व्यवसाय और व्यापार स्थापित कर आगे बढना चाहिए। गांव के रंगलाल सिंह सैनी,श्यामसुन्दर सैनी,जयप्रकाश सैनी,रामनिवास सैनी,मधुसूदन सैनी,सुलतानदास,अशोक शास्त्री,गोपीराम सैनी,भीखाराम सैनी,महीपाल सैनी,एंकर रविन्द्र सैनी,मदनलाल सैनी,धीरू सैनी,देवेन्द्र सैनी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। जयकरण सैनी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने किया। स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिलाध्यक्ष नेकीराम धूपिया,पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश धूपिया,समाज सेवी सत्यनारायण हलकारा,ज्योति विद्यापीठ के मैनेजर चिरंजीलाल सैनी,प्रधानाचार्य श्रीराम सैनी,अकाउंटेंट राधेश्याम सैनी,नरेश अशोकनगर,व अ सुशील सैनी,पूर्व पार्षद बाबूलाल सैनी,दुर्गादत्त सैनी,पूर्व पार्षद सुशील सैनी,राधेश्याम धूपिया,गौरीशंकर सैनी सहित सैंकङों की संख्या में प्रबुद्ध जन तथा आस पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पत्रिका विमोचन के बाद आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान चढाया। समस्त गांव के लिए आयोजित सहभोज में ग्रामीण जनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

Related Articles

Back to top button