पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं न्याय मित्र के के गुप्ता 1 मई से झुंझुनू, नवलगढ़, मंडावा निकायों के सात दिवसीय दौरे पर
स्वच्छता, घर-घर कचरा संग्रहण और वर्षा जल संरक्षण सहित सभी क्षेत्रों में नगर परिषद कार्यों का करेंगे पर्यवेक्षण
उदयपुर, पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजस्थान सरकार तथा वर्तमान में स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 1 मई से 7 मई तक झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे झुंझुनू नगर परिषद, नवलगढ़ तथा मंडावा नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों का सतत निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेंगे। केके गुप्ता ने बताया कि न्यायालय द्वारा उनकी न्याय मित्र के रूप में नियुक्ति के पश्चात नगर परिषद झुंझुनू कि गत 14 नवंबर 2022 को बैठक ली गई थी। जिसमें नगर निकाय द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास, घर घर कचरा संग्रहण, वर्षा जल संरक्षण, आवारा पशु रोकथाम आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए और अधिक सुधार के निर्देश दिए गए थे। दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर परिषद कार्यालय झुंझुनू के आयुक्त द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें अनुपाना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।
झुंझुनू नगर परिषद के आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर परिषद् झुन्झुनूं में 14.11.2022 को सभापति नगमा बानो एवं केके गुप्ता स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर, पूर्व सभापति डूंगरपुर, एन.एस.एस.सी. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार के सदस्य एवं लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र) की सहअध्यक्षता में नगर परिषद् झुन्झुनूं के सम्मानित वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधि एवं परिषद् अधिकारी / कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई बैठक में प्राप्त सुझाव / निर्देशो की अनुपालना में निम्नानुसार कियान्विति रिपोर्ट प्रस्तुत है। नगर परिषद् झुन्झुनूं द्वारा घर घर 100 प्रतिशत गिला सुखा कचरा पृथ्थकरण करवाया जाकर संग्रहण करने के निर्देशानुसार नगर परिषद के समस्त संविदा संवेदक को पाबन्द किया जाकर सुखा व गिला कचरे का पृथ्थकरण कर संग्रहण का कार्य करवाया जा रहा है। नगर परिषद् झुन्झुनूं द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा समय समय अभियान चलाकर प्लॉस्टिक जब्त की कार्यवाही की जाती है। घर घर कचरा संग्रहण के दौरान प्लॉस्टिक को पृथक संग्रहित किया जाता है। जिसके लिये ऑटो टीपर में अलग से बौरे रखे गये है। सार्वजनिक शौचालयो की दिन में चार बार सफाई व्यवस्था नगर परिषद् झुन्झुनू क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालयो की नियमित सफाई करवायी जा रही है। नगर परिषद झुन्झुनू क्षेत्र मे स्थित श्मशान घाट की व्यवस्थित सफाई एंव लाईट व्यवस्था का नियमित सफाई करवायी जा रही है एवंआवश्यकतानुसार लाईट व्यवस्था की गई है। स्कूलों में बच्चों की स्वच्छता जागरूकता के रैली निकलवाने हेतु मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निर्देशित किया जा चुका है। स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संचय व जल संरक्षण के होल्डिंग नगर परिषद् क्षेत्र में समय समय पर लगवाये जा रहे है। क्षेत्र में स्थित कचरा यार्ड की नियमित स्वच्छता की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं इस संबंध में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को नियमित स्वच्छता के संबंध में निर्देशित किया गया है।