ताजा खबरसीकर

अजीतगढ़ में दो दिवसीय भगवान परशुराम जन्म महोत्सव हुआ संपन्न

जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत,जीवंत झांकियो ने दर्शकों का मन मोह

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार को दोपहर दो बजे सर्व ब्राह्मण समाज समिति अजीतगढ़ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आयोजित दो दिवसीय भगवान परशुराम जन्म महोत्सव का ब्राह्मण संस्कार सनातन संस्कृति के पोषक विषय पर रखी गई संगोष्ठी के साथ हुआ समापन। महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को दोपहर 12 बजे भगवान नारायण के छठे अवतार रेणुका सुत परशुराम जी का वैदिक मंत्रोच्चार के समाज अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में पारम्परिक ककड़ी और चना दाल का भोग लगाकर जमोत्सव मनाकर किया गया। अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक शिव शक्ति ग्रुप अलवर की पार्टी ने अलग अलग श्रृंगारित रथो में भगवान परशुराम,शिव पार्वती,राधाकृष्ण की जीवंत झांकियां सजाकर समाज भवन से शहर के हृदय स्थल मुख्य चौपड़, सेडमाता मंदिर ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोशी आयल मिल,श्रीकृष्ण गौशाला, बाबा नारायण दास राजकीय उप जिला अस्पताल,मोदी मीनार, नगर पालिका कार्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, संध्या गोविंद रत्न प्लाजा होते हुए समाज भवन परिसर तक गाजे बाजे से परशुराम की की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर दिव्य और भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा करके जलपान करवाया गया ।

शिवशक्ति ग्रुप अलवर के कलाकारों ने शोभायात्रा के दौरान आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। परशुराम के नारो से आसमान गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ स्वयं उपस्थित रहकर चाक चौबंद व्यवस्था बनाए हुए थे।यात्रा में पूर्व उपसरपंच रमा शर्मा और अनुष्का जोशी के साथ सैकड़ों महिलाओं का जोश भी देखने लायक था। शाम सात बजे समाज भवन के केंद्रीय परशुराम सभागार में मंत्री शिंभू दयाल भारद्वाज ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। देर रात तक सामूहिक ब्रह्म भोज कार्यक्रम जारी रहा। शहर के सभी घरों पर शाम 7.30 बजे दीपकों की जगमगाहट झिलमिला रही थी। समाज भवन रंगीन रोशनी से दो दिन सराबोर रहा । आयोजन कोर कमेटी के महेश जोशी,मूल शंकर गोठवाल,नरेंद्र मिश्रा,विजय पारीक,दिनेश स्वामी, भरत शर्मा ,हेमू पारीक,हेमंत शर्मा,हेमंत पारीक ने आयोजन को सफल बनाने पर सबका आभार व्यक्त किया। समाज के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति की आन बान शान का सजग प्रहरी ब्राह्मण सर्व हितैषी है और सदैव विश्व कल्याण की कामना करता है। राई वल इंस्टीटयूट के जी एल शर्मा ने समाज अध्यक्ष व कार्यकारिणी का अभिन्नदन कर परशुराम जी का चित्र प्रदान किया।
जन्मोत्सव के अवसर पर उपाध्यक्ष गोविंद नारायण जोशी, घनश्याम पारीक,शिव कुमार जोशी,पूर्व प्रधान मख्खन लाल शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के श्रीमाधोपुर ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर विजय जोशी,राजेंद्र घोड़ा स्वामी,सुशील दिवराला, वैद्य मुरारी लाल भट्ट,मोहन लाल पारीक, मक्खन लाल जोशी,सीताराम जोशी,वैद्य मुरारी लाल जोशी,नरेंद्र मिश्रा,शंकर भिंडा, विमल इन्दौरिया,राजेश गलीवाले,राजेंद्र राम सेवक,गोपाल पाराशर,सुरेश द्राविड़,नरेश महर्षि,सागर मल झाड़ली वाले,बाबूलाल जोशी,रतन लाल मिश्रा,महेश दीवान,मामराज स्वामी,मातादीन द्राविड़,ललित स्वामी,विनोद कापड़ी,जुगल नार नोली,ललित भट्ट, बिहारी लाल भट्ट,हरि पुजारी,नील कमल शिखावाल,कैलाश शिखवल,भवानी शंकर पारीक,नितिन जोशी,पवन हरित वाल,प्रमोद हरित वाल,योगेश कीर्तनिया, शल्लू भिंडा सहित सैकड़ों विप्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button