पपला गुर्जर गैंग के सदस्य है आरोपी
झुंझुनू, सिंघाना पुलिस ने बैंक डकेती की योजना बनाने वाले सक्रिय व एचएस चार आरोपियों को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी एचएस सत्यवीर सिंह सक्रिय अपराधी दीपक उर्फ़ फौजी अशोक कुमार प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है । सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघाना में झटपट बालाजी मन्दिर के पास एक बोलेरो गाड़ी गली में खड़ी है जिसमें पांच लड़के बैठे है जिनके पास हथियार है जो ICICI बैंक सिंघाना को लूटने की योजना बना रहे। इस सूचना पर पुलिस टीम मोके पर पहुंची तो गाडी में बैठे पांचो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनमे से चार लोगो को जाब्ते द्वारा घेरा देकर पकड़ लिया गया जबकि एक भागने सफल हुआ। जिनमे से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सत्यवीर सिंह पुत्र शरसिंह जाति जाट उम्र 42 साल निवासी भालोठ थाना पचेरी कला होना बताया। जिसके पास एक लोडेड देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस एक खाली कारतूस मिला। दूसरे ने अपना नाम दीपक उर्फ़ फौजी निवासी हरियाणा बताया। जिसके पास एक लोडेड देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस पाया गया। तीसरे का नाम पता पूछा तो अशोक कुमार पुत्र पापलराम जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी देवता पुलिस थाना खेतड़ी नगर जिनके कब्जे में एक देशी कट्टा लोडेड मय एक जिन्दा कारतूस तथा चौथे का नाम पता पूछा तो अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र किशोर जाति गुर्जर 21 साल निवासी सुलताना का बास होना बताया जिसके कब्जे में एक तलवार मिली। भागने वाले के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हरियाणा का एचएस है जिसका नाम प्रदीप कुकू पुत्र सुरेन्द्र जाति यादव निवासी हरियाणा का होना बताया जो पुलिस को देखकर फरार हो गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम कस्बा सिंघाना में आईसीआईसीआई बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे तथा बताया कि हम पपला गुर्जर गैंग के सदस्य है।