चुरूताजा खबरराजनीति

लोकसभा में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली राशि बढा़ई जाये

‘हर व्यक्ति के सिर पर 2024 तक पक्की छत्त’ के निर्धारित लक्ष्य के साथ

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दे उठाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नैतृत्व में देश के ‘हर व्यक्ति के सिर पर 2024 तक पक्की छत्त’ के निर्धारित लक्ष्य के साथ पीएम आवास योजना संचालित की जा रही है। आवासहीन लोगों को घर देने के उद्देश्य से संचालित यह बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत चूरू लोकसभा क्षेत्र में भी आमजन को काफी लाभ मिला है। बदलते दौर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मिलने वाली यह राशि कम प्रतीत होती है। आज की जरूरतों के हिसाब से केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली लगभग 1.50 लाख रू. की राशि को बढा़कर 2.50 लाख रू. किये जाने की महत्ती आवश्यकता है। सांसद कस्वां ने कहा कि राजस्थान से पीएम आवास ऐप्प पर 2018 के अनुसार में बनी सूची के अनुसार करीब 30 हजार पात्र व्यक्तियों के आंकड़े अपलोड किये गए। राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद इनमें से अनेकों पात्र व्यक्तियों के नामों को हटा दिया गया। केन्द्र सरकार इस सूची को पुन: संशोधित कर हटाये गये पात्र व्यक्तियों को उनका हक़ दिलवाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में एक प्रावधान है कि 50 हजार रू. या उससे अधिक के किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। राजस्थान जैसे प्रदेश में जहां प्रत्येक किसान के हिस्से में जमीन की उपलब्धता ज्यादा है, वहां यह प्रावधान अनेकों ऐसे व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं है; को इस योजना से वंचित कर देता है। अत: सरकार इस प्रावधान को हटाकर अधिकाधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करे। चूरू लोकसभा क्षेत्र में आज की तारीख में 40 हजार से अधिक व्यक्ति ऐसे हैं, जिनको पीएम आवास मिलने हैं, इसलिए चूरू लोकसभा में निर्धारित 5900 आवासों के लक्ष्य ओर बढा़या जाये ताकि जल्द से जल्द लोगों को आवास की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button