अपराधचुरूताजा खबर

एक घंटे में दो बार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपी गिरफतार

काम में ली गई पिस्तौल समेत हथियार बरामद कर लिए गए हैं

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] शहर में सोमवार को एक घंटे में ही दो वार्ड में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्री शीटर अरशद एवं उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने घटना के पचास घंटे बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार सरदारशहर के वार्ड 31 में सोमवार को सुबह हिस्ट्री शीटर अरशद एवं उसके तीन सहयोगियों द्वारा एक कांग्रेस नेता और उनके एक पुत्र पर पुराने जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की गई थी, उसके बाद चारों आरोपी एक घंटे बाद ही वार्ड 40 में मांगीलाल जैसनसरिया के घर, पांच लाख की फिरौती नहीं दिये जाने के कारण फायरिंग कर भाग गए थे। पुलिस ने शहर में एक घंटे में ही दो बार फायरिंग की वारदात कर दहशत फैलाने के पीछे पुलिस की सक्रियता की कमी स्वीकार करते और गंभीरता को समझते हुए डिएसटी इंचार्ज सुरेश के निर्देशन में मानवीय और तकनीकी संबंधित अनुसंधान के अन्तर्गत अनुसंधान अधिकारी रामप्रताप के अधीनस्थ टीमों का गठन कर एक जयपुर व दूसरी टीम हरियाणा भेजकर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर बुधवार को अपराह्न हरियाणा के करनाल से चारों आरोपी गिरफतार कर लिये गये। गिरफ्तार आरोपियों में सरदारशहर का हिस्ट्री शीटर अरशद व उसके साथी शाहरुख, रतनगढ़ निवासी, इमरान तथा इनायत, जसवंत गढ़ निवासी शामिल हैं। चारों से काम में ली गई पिस्तौल समेत हथियार बरामद कर लिए गए हैं। टाइगर दिगंत आनंद ने टीम में शामिल एएसआई जोगेंद्र सिंह को भी इस सफलता का श्रेय दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार अब हिस्ट्री शीटर अरशद सहित चारों आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। और अरशद की हिस्ट्रीशीट खोलने के अलावा शीघ्र ही चारों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे । बहरहाल, आपराधिक जगत में बालिग नहीं होने से पहले ही कदम रखने वाले अरशद सहित चारों आरोपी से पुलिस पूछताछ में और खुलासे होंगे। उल्लेखनीय है कि आरोपी की ओर से तीन साल पहले भी फायरिंग की घटना अंजाम दी गई थी। पर तब नाबालिग होने से ठोस कार्रवाई की दिशा में अड़चन बताई जा रही थी।टीम में सरदारशहर थानाधिकारी बलराज सिंह मान राजेन्द्र मीणा, इनसार , श्रवण राजेश छापोला रूपाराम सुभाष पांडे, राजेन्द्र रोशन, अजय कुमार , प्रमोद कुमार व मुकेश कुमार भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button