पेयजल पाइप लाइन डालने को लेकर वार्ड वासियों ने किया विरोध
जलदाय विभाग, ठेकेदार व सरपंच पर लगाए मनमर्जी करने के आरोप
रामगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 11 व 12 में डाली जा रही है पेयजल की पाइप लाइन
कार्य को बीच में रुकवा कर वार्ड वासियों ने किया विरोध
3 दिन बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि
पिछले 5 साल से वार्ड में चल रही है पेयजल की भयंकर किल्लत
नियमानुसार पाइप लाइन नहीं डालने का किया विरोध
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] उपखंड मुख्यालय रामगढ़ कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति को लेकर वार्ड नंबर 11 व 12 में नई पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन डालने को लेकर वार्ड वासियों ने विरोध जताया हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि पिछले 5 साल से वार्ड में एक बूंद पानी की नहीं आ रही है क्योंकि पुरानी पाइप लाइन कई जगह बंद हो गई थी अब विभाग द्वारा नई पाइप लाइन डाली जा रही है लेकिन यह पाइप लाइन नियमानुसार नहीं डाली जा रही हैं। वार्डवासी सत्यनारायण शर्मा व सरोज देवी ने बताया कि वार्ड में जो पाइप लाइन डाली जा रही है उसे 20 फीट सड़क के डाल में आगे ले जाया जा रहा है जिसकी वजह से ऊपर वाले वार्ड में पानी की एक बूंद नहीं रुकेगी जिससे लोगों के घरों में एक बूंद पानी नहीं आएगा और समस्या जस की तस बनी रहेगी। वार्ड वासियों का कहना है कि उक्त पाइपलाइन को नीचे डाल तक नहीं बिछाया जाए ताकि ऊपर वाले वार्ड में सभी के घरों में पर्याप्त पानी आ सके।
वार्ड वासियों ने आरोप लगाया है कि 3 दिन बीत गए लेकिन हमारी समस्या सुनने के लिए ना तो यहां पर जलदाय विभाग के अधिकारी आ रहे हैं ना ही ठेकेदार और ना ही ग्राम पंचायत रामगढ़ के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि भी नहीं आ रहे हैं। वार्ड वासियों ने कहा कि पिछले 5 साल से पैसे देकर पानी के टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं और अब भी विभाग केवल पाइप लाइन डालकर खानापूर्ति कर रहा है लेकिन इसमें पानी नहीं आ पाएगा। इससे तो अच्छा है कि विभाग अपनी पाइपलाइन को उखाड़ कर ले जाए हमें सरकारी नल का पानी नहीं चाहिए। हम जैसे है वैसे ही टैंकर मंगवा कर पानी से काम चला लेंगे।