बगड़ पुलिस ने विशेष टीम गठित कर किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना अंतर्गत पड़ने वाले भड़ौदा कला में हुई मारपीट व अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है । 13 जनवरी को परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर दी । रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी को मैं मेरे दोस्त अनिल कुमार को मेरी पिकअप गाड़ी जिसके नंबर अभी तक नहीं आए हैं , को छोड़ने उसके घर पर जा रहा था । तभी पीछे से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आकर हमारी गाड़ी पिकअप के आगे लगा दी गई और फिर उसमें से चार-पांच लड़के उतरे जिनके हाथों में सरिया और रोड से मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया और फिर मेरे साथ मारपीट करने लगे । यह देखकर मेरा दोस्त अनिल कुमार घबरा गया और वहां से भाग गया । फिर वहां से मुझे बंधक बनाकर अपने घर गुमाना का बास ले गए और फिर वहां पर ले जाकर मेरे साथ मारपीट की गई । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया । वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश गुमाना का बास, गुढ़ा, भड़ौदा कला आसपास के क्षेत्र में की । जिसके चलते आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश कुमार पुत्र ताराचंद निवासी गुमाना का बास थाना गुढ़ा, आकाश पुत्र जयप्रकाश निवासी भड़ौदा कला, रमेश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गोवला थाना सुल्ताना, नितेश कुमार पुत्र बूटी राम निवासी भड़ौदा कला को गिरफ्तार किया गया है । शेखावाटी लाइव ब्युरो रिपोर्ट झुंझुनू