चुरूताजा खबर

बालमुकुंद ओझा सहित हिंदी साहित्य की चार विभूतियां सम्मानित

चूरू, हिंदी साहित्य संसद की ओर से गुरुवार को लोक संस्कृति शोध संस्थान नगरश्री, चूरू के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के चार ख्यातनाम पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवियों को साहित्य साधना के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बाल मुकुंद ओझा चूरू को जन कवि प्रदीप शर्मा समृति साहित्य सम्मान से, डॉ गोपाल गर्ग अजमेर को रामा देवी भगीरथ प्रसाद साहित्य सम्मान से, हनुमान कोठारी चूरू और राजेंद्र शर्मा अलवर को अमृत उत्सव विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित साहित्यकारों को अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र, नकद राशि, श्रीफल, पदक आदि प्रदान कर अलंकृत किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बाल मुकुंद ओझा ने कहा कि जन कवि प्रदीप शर्मा कवि, लेखक, पत्रकार के साथ जनता के नुमाईंदे भी थे। प्रदीप शर्मा के साथ अपने संस्मरणों को सुनाते हुए ओझा ने कहा उन्होंने पत्रकारिता और लेखन के जरिये उनमें छिपी प्रतिभा को तराशकर न केवल उकेरा अपितु इस पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। ओझा ने बताया प्रदीप शर्मा द्वारा 75 वर्ष पूर्व स्थापित हिंदी साहित्य संसद ने विभिन्न पुरस्कारों के जरिये देश और प्रदेश के साहित्यकारों को प्रोत्साहित – सम्मानित कर उनका मान-सम्मान बढ़ाया है जो आज के समय में एक दुर्लभतम उदहारण है। यह कार्य हिंदी साहित्य में मील का पत्थर है।

समारोह में हिंदी साहित्य संसद के अध्यक्ष बनवारी खामोश, सचिव विजय कांत शर्मा ,वरिष्ठ समीक्षक चंद्र प्रकाश ढंढ, समाज सेवी गोपीराम हारित, राजू सिंघी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के संयोजक प्रो कमल कोठरी ने सम्मानित विद्वत जनों का परिचय दिया।

Related Articles

Back to top button