ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

झुंझार धणी की निकली विशाल निशान पदयात्रा

कल होगा ध्वजारोहण,सलामी, जागरण व भरेगा मेला

सीकर, श्री बालाजी झुंझारजी शहीद श्री अमरचंद धाम,धोद रोड सीकर में शहीद श्री अमरचंद जी झुंझारजी महाराज के 58 वें शहीद दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम तहत निसान पदयात्रा निकाली गईं। धाम के सदस्य रामवतार कलावटिया ने बताया की धाम के महंत अनिल पुजारी व सन्तो के सानिध्य में आज गुरुवार को विशाल निशान पदयात्रा ऊँट, घोड़े, बगी, रथ व बेंडवादको, डीजे एवम शाही लवाजमे के साथ रामलीला मैदान से रवाना होकर घंटाघर ,स्टेशन रोड, अहिँसा सर्किल, बजाज रोड, फतेहपुरी गेट, सुभाष चौक, नानी गेट, चांदपोल गेट देती हुई धोद रोड स्थित श्री बालाजी झुंझारजी श्रीअमरचंद धाम पहुची। विशाल निसानपदयात्रा में गणमान्यजनो व हजारों की संख्या में पदयात्रियो ने भाग लिया जो पूरे भारतवर्ष से सामिल हुए, निशानयात्रा का कल्याण मन्दिर के महन्त विश्णु प्रसाद द्वारा स्वागत किया गया व पूजाअर्चना कर आरती की गई शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा के दौरान देशभक्ति व धार्मिक गीतों व जयकारों से यात्रा मार्ग का वातावरण देशभक्ति व भक्तिमय रहा।यात्रियों के निसान अर्पण करने के बाद रात्रि में गोपीनाथ भक्त मण्डली द्वारा मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।।

मुख्य आयोजन आज 15 सितंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा जिसमें प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण के साथ सलामी का कार्यक्रम धाम के महंत अनिल पुजारी के सानिध्य में होगा ,साथ पूरे दिवस दर्शन व अन्य कार्यक्रम होंगे व धाम को विशेष फूलो व आकर्षक लाइटों से सजाया जायेगा साथ ही पूरे दिवस भक्तो का मेला लगा रहेगा ।। शाम 6:15 बजे छपनभोग की झांकी सजा प्रसाद लगाया जाएगा प्रसाद लगाने के साथ ही शाम 7,15 बजे से विशाल महाभंडारे का आयोजन शुरू हो जाएगा जिसमे भक्त पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे।।

शुक्रवार रात्रि 9:15 बजे से विशाल जागरण प्रारंभ होगा जिसमें स्थानीय बाहरी कलाकार भजनों व देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतिया देंगे कलाकार अपने सुमधुर भजनों व देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियों से भारत वर्ष से आए हुए व स्थानीय हजारों भक्तों को आस्था एवम भक्ति की डुबकियां में डुबोकर भावविभोर होकर झूमने पर मजबूर कर देंगे।

Related Articles

Back to top button