चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

झुंझुनू, नर सेवा नारायण सेवा संस्थान झुंझुनू द्वारा लीला देवी महनसरिया चैरिटेबल फाउंडेशन मुंबई के सौजन्य एवं जिला स्वास्थय समिति अंधता जयपुर के सहयोग से 2 जुलाई रविवार को 101वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन बाबा गंगाराम अतिथि भवन मोदी रोड झुंझुनू में रविवार प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगाया गया।

शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध सहाय आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा आए हुए 130 आंखों के रोगियों की सभी प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच कर मोतियाबिंद के 19 रोगियों को चिन्हित किया गया जिनके अत्याधुनिक यंत्रों से सुसज्जित सहाय आई हॉस्पिटल जयपुर में ऑपरेशन कर उच्च कोटि के लेसं प्रत्यारोपण किए जाएंगे। रोगियों का आवास, खाने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था, निशुल्क चश्मा वितरण एवं जयपुर आने जाने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी। शिविर प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को लगाया जाता है। शिविर को सफल बनाने में गिल्लू राम मोदी गोपाल हलवाई सीताराम केडिया अनूप गाड़ियां अमित जगनानी अनूप गाड़ियां संजीव मोदी जितेंद्र लोहिया मनीष मिश्रा हरीश जगनानी मुकेश गुप्ता सुनील गुप्ता महेश शर्मा एवं नैना जगनानी सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button