ताजा खबरसीकर

पानी का बिल दे कर नि:शुल्क करवाये सीवरेज कनेक्शन

सीवरेज प्रणाली के फायदौ व रखरखाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सीकर, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत मंगलवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से अधिशाषी अभियन्ता मनोज मित्तल के निर्देशानुसार आचार्यो का मोहल्ला वार्ड नंबर 2 में महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरयूआईडीपी कैप के सहायक सामुदायिक अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने सिवरेज प्रणाली के उपयोग रखरखाव व आमजन की भूमिका पर चर्चा की गई साथ ही आरयूआईडीपी के तहत की जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी दी गई। महिलाओं को वार्ड में हो रहे सीवरेज कनेक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि आपके टॉयलेट रसोई व बाथरूम को सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। आधार कार्ड व पानी के कनेक्सन की बिल की फोटो कॉपी देकर निशुल्क सीवर कनेक्सन करवा सकते हैं। उन्होंने सीवरेज कनेक्शन कार्य से होने वाले फायदों से अवगत कराते हुए बताया कि सीवरेज कनेक्शन होने के बाद शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा व पर्यावरण सही रहेगा, व मच्छर मक्खियों में कमी आएगी तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियो से छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि परियोजना कार्य से वार्ड स्वच्छ बनेगा अपने घरों कि गन्दगी शहर से बहार जायेगी व आमजन से अपील की रसोई व बाथरुम के जाली लगवाए व घरों से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर नही फेंके, निर्धारित कचरा पात्र में ही डाले तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करे। कार्यक्रम में अनिल सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी, सहायिका शांति देवी, कौसल्या, सुनीता नायक व स्थानीय महिलाओ का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button