श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुन मेले में भक्तों की सुविधा के लिए इस बार व्यापक स्तर पर इंतजाम और नई व्यवस्थाएं की गई है – जिला कलेक्टर
सीकर, जिला कलक्टर, सीकर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में विख्यात श्री श्याम बाबा का वार्षिक फाल्गुन मेला 22 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक भरने जा रहा है। राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में भरने वाले बाबा श्याम के अद्भुत एवं वार्षिक मेले में प्रतिवर्ष 30-35 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक इंतजाम किए है। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि इस बार बाबा श्याम मेले में जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाईन बनाई है एवं इसके नि:शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है इसके लिए सभी दिव्यांजन और वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी तथा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नहीं तो प्रवेश निषेध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में मुख्यतया जिग-जेग हटाकर 14 प्रवेश लाइनों से श्रद्धालुओं के लिए श्री श्याम बाबा के सुगम-सम्मुख दर्शन व्यवस्था की गई है तथा लखदातार मैदान से श्री श्याम बाबा मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए डेडिकेटिड 40 फीट चौड़े पैदल यात्रा मार्ग की व्यवस्था की गई है साथ ही अब लखदातार से मंदिर तक का पैदल यात्रा मार्ग पहले से एक तिहाई कम दूरी का हो गया है तथा यहां गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिये 75 फीट पैदल मार्ग पर छाया उपलब्ध करवाई गई इसके साथ ही इस बार 40 फीट चौड़ाई का नया निकास मार्ग विकसित किया गया है। पार्किंग में रोड़ एवं स्थाई हाई मास्क लाईट की व्यवस्था तथा पार्किंग से जयपुर बीकानेर हाईवे के लिये नया निकास मार्ग शाहपुरा वाया चौमू पुरोहितान बनाया गया है। माला, पुष्प, निशान, नारियल एवं प्रसाद श्री श्याम बाबा को अर्पित करने के लिए मंदिर से 300 मीटर पहले निर्धारित पवित्र स्थल की व्यवस्था की गई है। रींगस से खाटू पैदल आने वाले श्रद्वालुओं हेतु डेडिकेटिड पैदल यात्रा मार्ग की व्यवस्था की गई है साथ ही 15 फीट चौड़ाई वाले सी. सी. मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया की श्याम भक्तों के लिए खाटू में नवीन सी.एच.सी भवन का निर्माण किया गया है साथ ही 6 स्थानों पर अस्थाई मेडिकल सुविधा केन्द्र भी बनाए गए हैं। नगर पालिका भवन के पास तथा बस स्टैण्ड के पास जूते चप्पल स्टैण्ड का निर्माण किया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्याम भक्तों के लिए राजिविका के सहयोग से निःशुल्क प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए मण्डा से खाटूश्यामजी तक की सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया गया है साथ ही रीकारपेटीग भी की गई है। खाटूश्यामजी आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग से नेशनल हाईवे एन.एच 52 की तरफ शाहपुरा होकर नवीन निकास मार्ग विकसित किया गया है।
प्रशासनिक व्यवस्थाओं के आधार पर खाटू को 8 सेक्टर्स में बांटा गया है – जिला कलेक्टर
श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुन मेले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने के लिए इस बार खाटू को 8 सेक्टर्स में बांटा गया है जिसमें श्री श्याम मंदिर परिसर व मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रुम, मंदिर निकासी मार्ग एवं पार्किंग के क्षेत्र को सेक्टर एक में रखा गया है। 75 फीट से लखदातार ग्राउण्ड तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को सेक्टर 2 में रखा गया है।लामिया तिराहा क्षेत्र व लखदातार ग्राउण्ड के क्षेत्र को सेक्टर 3 में रखा गया है। चारणखेत ग्राउण्ड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड़ तक सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग को सेक्टर 4 में रखा गया है। पावर ग्रिड (लखदातार ग्राउण्ड रोड़ से ) खाटूश्याम विकास समाज, श्याम कुण्ड, कबुतर चौक, रींगस रोड़ से तोरणद्वार मण्डा चौराहा, बस स्टेण्ड तक का खाटू शहर के मध्यभाग को सेक्टर 5 में रखा गया है। अलौदा तिराहा, दांता रोड, पीडब्ल्यूडी चौकी, मंदिर के पीछे थाने के आस-पास का क्षेत्र, अलौदा सड़क से दांता सड़क तक का सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र को सेक्टर 6 में रखा गया है। यातायात पार्किंग एवं मण्डा खाटू सड़क से रींगस खाटू सड़क व खाटू पलसाना के मध्य का सम्पूर्ण यातायात, पार्किंग क्षेत्र को सेक्टर 7 में रखा गया है। रींगस खाटू मार्ग, मण्डा मोड़ से सरगोठ एवं सम्पूर्ण रींगस कस्बा को सेक्टर 8 में रखा गया है।