सीकर, खाटूश्यामजी में गैस सिलेण्डर के सुरक्षा मानकों को लेकर मंगलवार को जिला रसद अधिकारी सीकर की अध्यक्षता में होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायियों के साथ गैस सिलेण्डर के उपयोग एवं रख-रखाव को लेकर होटल आनन्दा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार द्वारा व्यवसायिक कार्यों में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग न करने, सिलेण्डरो का अवैध भण्डारण न करने, भट्टीयो तथा गैस पाईप, रेगुलेटर की समय-समय पर जांच करवाने बाबत दिशा-निर्देश दिये गए। इस दौरान उपस्थित होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसायों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कहीं। बैठक में प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाड़ी, सुनील घायल, अशोक पचार एवं सुनीता चौधरी तथा गैस एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।