मौसम का खेल भी निराला है। जिले में कहीं बादल छाया रहा तो कहीं बारिश हुई। शुक्रवार को फतेहपुर में बारिश हुई तो सीकर में बादल छाए हुए थे। सीकर में बादल होने के कारण दिन में अंधेरा सा छा गया। लोग वाहनों की लाइट जला कर जाते हुए देखे गए। भारी बारिश से फतेहपुर शेखावाटी बेहाल, सडक़ों पर जगह-जगह भरा पानी। फतेहपुर के मुख्य बस स्टेण्ड पर दुकानों में पानी घुस गया। शेखावाटी में मॉनसून के दस्तक देते ही शहर के लोगों की जब अल सुबह आंख खुली तो चारों तरफ पानी भर गया है। वहीं बारिश का दौर दोपहर बाद तक जारी रहा। फतेहपुर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिस ने नगरपालिका के दावों और वादों की पोल खोलकर रख दी। मुख्य बस स्टेण्ड पर दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का नुकसान हुआ। वहीं मानसुन की पहली बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशियां छाई। वहीं सबसें ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी बच्चों को गंदे बारिश के पानी से हाकर गुजरना पड़ा। बारिश का यह दौर गुरुवार देर शाम को शुरू हुआ जो शुक्रवार शाम तक जारी रहा। शहर में भारी बारिश के कारण छतिया बस स्टैंड बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, साईं बाजार, चुरू बस स्टैंड, मुख्य बस स्टेण्ड, नादिन ली प्रिंस हवेली, मण्डावा रोड़ का अंडरपास पुलिया, सहित निचले इलाकों में पानी से जलभराव हो गया। शहर के विभिन्न निचली जगह भारी बारिश के कारण जलमग्न होने की वजह से लोगों को दैनिक कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।