ताजा खबरपरेशानीसीकर

फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी

सात दिन से लगातार पारा जमाव बिंदु से नीचे रहते हुए सर्दी ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। फतेहपुर में गुरूवार सवेरे तापमान माइनस 4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सर्दी के सितम के आगे हर कोई बेवस नजर आ रहा है। जनजीवन से लेकर पशु-पक्षी और जीव-जंतुओं तक की काया कंपकंपा उठी है। एक सप्ताह से निरन्तर माइनस में तैर रहे पारे ने दिसम्बर का दशकों का रिकार्ड पीछे छोड़ दिया। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार तेज ठंड का असर अगले दो दिनों तक और बना रहेगा। फतेहपुर में तेज सर्दी रहने की बड़ी वजह है इलाके का भू-भाग का उत्तर की तरफ ढलान में रेतीला होना है। शेखावाटी में पड़ रही भीषण सर्दी ने इस बार सारे ही रिकार्ड तोड दिये है। आज लगातार सातवें दिन भी तापमापी का पारा जमाव बिदू के नीचे ही रहा। खेतो मे दिया गया पानी जहां सुबह बर्फ में बदला नजर आता है वहीं तेज सर्दी के कारण खेतो ओर घरो में खुले में रखा पानी भी बर्फ में बदला नजर आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button