चुरूताजा खबर

फर्नीचर व्यवसायी टिमटिमियां ने सौंपा 51 हजार का चैक

जनसेवा में आगे आया टिमटिमियां परिवार

चूरू,[पीयूष शर्मा] नोवल कोरोना वायरस के विरुद्ध चल रही जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना फाइटर्स व आमजन को सुरक्षित रखने के लिए शहर के एक ख्यातनाम फर्नीचर व्यवसायी ने आज शुक्रवार को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा के मुताबिक शहर में बिसाऊ रोड स्थित टिमटिमियां फर्नीचर एंड इलेक्ट्रोनिक्स हाउस के प्रोपराईटर महेशकुमार टिमटिमिया व प्रबंधक ललित टिमटिमिया ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता को 51 हजार रुपए का चैक सौंपा।टिमटिमियां परिवार ने राठौड़ से उक्त राशि का सदुपयोग कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए करने का आग्रह किया। ऐसे में इस दौरान मौजूद जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, बसंत शर्मा आदि से चर्चा के बाद तय किया गया कि उक्त राशि का उपयोग आमजन व कोरोना फाइटर्स के लिए मास्क बनवाने में किया जाना चाहिए। बाद में स्वयं सहायता समूह से मास्क बनवाने के लिए प्रोपराइटर महेश कुमार टिमटिमियां व राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों ने 51 हजार रुपए का चेक राजीविका के अधिकारी बजरंग लाल सैनी को सौंपा। उक्त राशि से निर्मित मास्क आमजन व कोरोना फाइटर्स को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने में उपयोगी साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button