चुरूताजा खबर

विधायक राठौड़ ने रवाना की खाद्य राहत सामग्री

मास्क-सैनेटाइजर के लिए स्वीकृत किए तीन लाख रुपए

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शुरुआत से ही प्रयासरत विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज शुक्रवार को अपने विधायक कोष से फेसकवर(मास्क) व सैनेटाइजर के लिए तीन लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा ने बताया कि राठौड़ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उक्त फेसकवर राजीविका के जरिए बनवाने व सैनेटाइजर खरीदने के लिए कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति चूरू को विधायक विकास कोष से तीन लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने अनुशंसा की है। इसी क्रम में महामारी कोरोना (कोविड-19) को रोकने के लिए लगाए गए लोकडाउन/कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विधायक कोष से 2500 पैकेट (पूर्व में राजीविका द्वारा तैयार किए गए) कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति चूरू को साढ़े सात लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की। इसी प्रकार विधायक राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व में दिए गए 21 लाख रुपए की खाद्य सामग्री सै तैयार करीब दो हजार राशन सामग्री किट के वाहनों को पंचायत समिति परिसर से रवाना किया। उक्त कार्य तीन दिन लगातार चलेगा। इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विधानसभा संयोजक पदमसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, भाजपा नेता विक्रम सिंह कोटवाद, शहर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, जिला मंत्री विनोद सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन जिला प्रवक्ता सुशील लाटा ने किया।

Related Articles

Back to top button