राज्य सरकार की ओर से जिले में 21 से 30 जून तक चलेगा कोरोना जागरुकता अभियान
चूरू, कोविड-19 महामारी से आमजन के बचाव के लिए जरूरी ऎहतियात और दूसरी जानकारी से जुड़े जागरुकता संदेश जिले के हर गांव और ढाणी तक पहुुंचाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 30 जून तक विशेष कोरोना जागरुकता अभियान शुरू किया जा रहा हैै। जिला कलक्टर संदेश नायक ने इस संबंध में एडीएम, सीईओ, एसीईओ, एसडीएम, बीडीओ, आईसीडीएस डीडी, नगर निकाय अधिकारियों, रोडवेज डिपो प्रबंधक एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को दायित्व सौंपकर अभियान के समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान विभिन्न जागरुकता गतिविधियां होंगी तथा होर्डिंग, बैनर, सनबोर्ड, पोस्टर, स्टिकर, पैंफलेट आदि के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरुकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के प्रति जागृत किया जाएगा। राज्य एवं जिला स्तर से प्रकाशित सामग्री, सनबोर्ड, सनपैक, स्टिकर बैनर, फलेक्स, पैंफलेट का वितरण/पेस्टिंग/फिक्सिंग पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी के माध्यम से ग्रासरूट तक कराया जाएगा। जिले के प्रमुख एवं सहज दृश्य स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, बुखार, खांसी, सांस आदि की तकलीफा पर अस्पताल जाने, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखने, रोगी व जरूरतमंदों की सहायता करने, होम व संस्थागत क्वारंटीन का पालन करने, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों से बचने, हाथ नहीं मिलाने, अनावश्यक यात्रा नहीं करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, भीड़ व समारोह से बचने, बुजुर्ग, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को घर से नहीं निकलने संबंधी जरूरी ऎहतियातों की जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को इस संबंध में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा आदि से इस संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।