विधिक प्राधिकरण अध्यक्ष खान एवं सचिव दड़िया ने किया जेल का निरीक्षण
चूरू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायधीश अय्यूब खान ने आज गुरुवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान विधिक प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार दड़िया भी उनके साथ थे। खान एवं दड़िया ने बंदियों से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और जेल अधीक्षक कैलाश सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बंदियों से कहा कि वे कोरोना महामारी के कारणों को समझें और उससे बचाव के लिए समुचित सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखें और साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें। उन्होेंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी आदि के लक्षण होने पर तत्काल जेल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि बीमारी किसी को भी हो सकती है तथा कोरोना बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बच सकती है। कोई भी व्यक्ति इसका लक्षणरहित वाहक हो सकता है। इसलिए जरूरी नहीं कि स्वस्थ दिखने वाला कोरोना से असंक्रमित ही हो। इसलिए विशेष सावधानी बरतें और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। जेल अधीक्षक कैलाश सिंह ने जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में चाही गई जानकारी से अवगत कराया।