डूमोली खुर्द मेंहाडा सड़क मार्ग पर हुए
परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] डूमोली खूर्द बस स्टेण्ड से मेहाडा़ को जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे व पानी भरने से राहगीरों व गाड़ियों के आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क का टेंडर होने के बाद सड़क का कार्य शुरू किया गया। लेकिन सड़क का कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया। करीब एक साल बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क खराब ग्यारसीलाल बोहरा के घर से सुरजाराम जांगिड़ की धर्मशाला तक। इसमें जगह जगह दो-तीन फुट के गहरे गड्डी बने हुए है जिसमे बरसात के दिनों मे पानी भर जाता है। जब गाड़ियां निकलती है तो राहगीरों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं ग्रामीणों ने एडवोकेट सत्यवीर दोराता के नेतृत्व मे सरकार व प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की 15 दिन मे सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया तो एस.डी.एम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर एडवोकेट सत्यवीर दोराता, प्रहलाद P.T.I , सुनील छावडी़, अशोक पंच, ग्यारसीलाल बोहरा, धोलाराम पहलवान, सुरेन्द्र फौजी, गगाराम सूबेदार, रामावतार कुमावत, सहिराम, गजानन्द जांगिड़, पवन जांगिड़, हरिराम कुमावत, कैलाश शर्मा, हन्सा राम मेधवाल, महेन्द्र मेधवाल, राकेश धानक,सुन्दरपाल कसाना, राजवीर मेधवाल, बिललू धानक मौजूद रहे।