ताजा खबरसीकर

सदर थानाधिकारी का स्वागत कर ईद राशन किट व रक्षाबंधन किट वितरण वाहन को रवाना किया

Avertisement

केटीसी फाउंडेशन की ओर से

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) नए सदर थानाधिकारी करण सिंह का केटीसी फाउंडेशन की ओर से होटल अनोखी हट में शानदार स्वागत किया गया। फाउंडेशन के महासचिव मुबारिक अली ने बताया कि इस अवसर पर जरूरतमन्दों को ईद एवं रक्षाबंधन किट वितरण वाहन को सदर थानाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों से शहर व गाँवो में राशन वितरण किया। केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान की की अध्यक्षता में एडवोकेट प्रियव्रत जोशी, पत्रकार संदीप हुड्डा, तैयब मेहराब खाँ, याकूब खाँ ताखकस , सुरेश चिरानिया, यूसुफ खाँ हेतमसर, हसन खाँ लावन्डा, शाहरुख माण्डेला, विजेंद्र खीचड़,मेघराज मारवाड़ी, आरिफ सोलंकी, आसिफ जलालसर, नासिर सय्यद, अमित कारंगा, असलम खाँ भाईखानी, राजेश कुलहरि, रिजवान खोकर, सॉयल खान, आबिद सुभान खाँ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button