राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तीसरे दिन
झुंझुनू, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 20 जनवरी से 26 जनवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बालिका सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सूचना केन्द्र परिषर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारियां, झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ एवं ‘‘न्याय सबके लिए‘‘ के चार पहिया गाड़ियों पर स्टीकर्स एवं पोस्टर लगाएं। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां ने बताया कि पूरे जिले में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा हैं, जिसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में संविधान का वाचन किया जा रहा है, जिसमें प्रभात फेरी एवं रैली, प्रत्येक विद्यालयों में बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत ड्रॅाइंग-पेंटिंग स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रालसा द्वारा इस वर्ष को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ा गया है, कि बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार हैं, प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैलियों के अलावा जिला सेशन न्यायाधीश लंच विद लाडो कार्यक्रम के तहत लंच करेंगे। जिला उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत लगाए गए स्टीकर्स के माध्यम जहां-जहां गाड़िया जाएगी वहा बेटी बचाने एवं बेटियों का पढ़ाने का संदेश एवं साथ ही न्याय सबके लिए हैं उसका भी आमजन को संदेश मिलेगा। पूरे सप्ताह भर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत जिले में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता, प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महिला अधिकारिता के मनोज कुमार, चिकित्सा विभाग के संदीप शर्मा, एडीएम निजी सहायक श्रवण कुमार, संग्राम सिंह सहित विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला अधिकारिता के कार्मिक उपिस्थत थे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत 23 जनवरी (गुरूवार) को जिला सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, झुंझुनू उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की सचिव मधु हिसारिया राजकीय बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में प्रातः 9.45 बजे जिन नवप्रस्तुओं ने बेटियों को जन्म दिया उनको मिठाई, बैबी केट, गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया जाएगा।न्यौला ने बताया कि इसी तरह 24 जनवरी (शुक्रवार) को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओं का संदेश देते हुए महिलाएं रैली के रूप में महिला अधिकारिता विभाग में पहुचेंगी, यहीं राष्ट्रीय बालिका कार्यक्रम 10.15 बजे शुरू होगा। यहां जिला महिला अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन एवं न्याय प्रशासन द्वारा जिन माताओं के एक पुत्री होने, उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य मे योगदान देने वाली बालिकाओं, महिलाओं को एवं सखी दर्पण अखबार का विमोचन करेंगे।