झुंझुनूताजा खबर

स्पोट्र्स मीट – 2020 की फाइनल प्रतियोगिता

करियर महाविद्यालय में

झुन्झुनूं, दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में आयोजित ‘‘स्पोट्र्स मीट – 2020’’ के दूसरे दिन अनेक प्रतियोगिताऐं हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया थे। इंजी. पीयूष ढूकिया ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया तथा खेलों के प्रति प्रेरित किया। दूसरे दिन फाइनल फाइटर्स व चैम्पियन इलेविन के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें फाइनल फाइटर्स विजेता रही। कबड्डी के मैच में फाइनल मुकाबला बी.एससी. द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के बीच हुआ जिसमें बी.एससी. द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला बी.एससी. प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष के बीच हुआ जिसमें बी.एससी. तृतीय वर्ष विजेता रही। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में किरण चौधरी प्रथम, मिंटू द्वितीय व अमीषा पूनियां तृतीय स्थान पर रही तथा लम्बी कूद प्रतियोगिता में किरण चौधरी प्रथम, अमीषा पूनियां द्वितीय व मिंटू तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल ने बताया की खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खेलों को ईमानदारी से खेलना चाहिऐ तथा खेलों से शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होते है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य एवं छात्र – छात्राऐं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button