5,000 रुपये की शास्ति भी लगाई
झुंझुनू, जिले के मंडावा ब्लॉक में ग्राम पंचायत हेतमसर के गाडजीकाबास ग्राम में संचालित ई-मित्र कियोस्क द्वारा फर्जी तरीके से फोटोशॉप का उपयोग कर जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर रघुवीर सिंह झाझडिया ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क (कियोस्क कोड के103204915) मंडावा ब्लॉक के हेतमसर ग्राम पंचायत के गाडजी काबास गांव में नितेश कुमार द्वारा संचालित है तथा ई-मित्र कियोस्क पर ऑपरेटर द्वारा कार्य किया जाता है। जांच के दौरान ई-मित्र कियोस्क अपने निर्धारित पते पर कार्य न करके नुंआ में कार्य करता पाया गया तथा ई-मित्र कियोस्क पर कार्य करने वाले ऑपरेटर द्वारा फोटोशॉप का उपयोग कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। दोनों ही प्रमाण पत्रे पर उपखण्ड अधिकारी के डिजिटल साईनों को कॉपी पेस्ट कर जारी किया गया है, जबकि मूल निवास तहसीदार के नाम से जारी किया गया है। एक ही प्रमाण पत्र पर 2 टोकन नम्बर तथा 2 उपभोक्ताओं के नाम पाये गये हैं। उपभोक्ता की फोटो भी प्रमाण पत्र में फोटोशॉप करके लगायी गई है, जबकि फोटो जनआधार में अलग प्रतीत हो रही है। अतः कियोस्क धारक द्वारा दस्तावेजों के साथ छेडछाड कर सेवा शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर उक्त कियोस्क पर व 15दिवस के लिए अस्थाई रुप से बंद किया गया है।