चुरूताजा खबरपरेशानी

गंदा पानी फैलने से राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

कस्बे की मुख्य सब्जी मंडी में

सरदारशहर, कस्बे की मुख्य सब्जी मंडी में नालो का गंदा पानी सडक़ पर आने से स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षो से ड्रेनेज की खराब हालत के चलते सब्जी मंडी में दिन-ब-दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं। पिछले काफी समय से सब्जी मंडी में नाले रुके हुए हैं जिसके कारण नालों का गंदा पानी सडक़ पर आ गया है। आसपास की गलियों में पानी भरा पड़ा है आने जाने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों को गंदे पानी में से होकर जाना पड़ता है। यहां के निवासियों का कहना है कि बार-बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है ना ही सफाई कर्मी ठीक से सफाई कर रहे हैं। नालों की जाली टूट गई है जिससे नाले खुले पड़े हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इस लापरवाही के कारण कभी भी जन हानि हो सकती है। शहर के बीचो बीच इतनी बड़ी सतस्या को आम जनता को झेलनी पड़ रही है फिर भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन दोनों खामोश है। सब्जी मंडी के व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना व नगरपालिका का घेराव करना पड़ेगा। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब करता है या जनता को आन्दौलन ही करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button