शहर के वार्ड नं 10 बहादुर सिंह कॉलोनी के पास मुख्य सडक़ पर पिछले छह माह से सडक़ पर गड्ढा होने से जमा हो रहे गंदे पानी से परेशान लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लगातार गंदा पानी जमा होने से आवागमन बाधित होने से परेशानी झेल रहे लोगों ने सडक़ पर आटो चालको व मोहल्लेवासियो ने आटो रोड़ पर खड़े कर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों की ओर से रास्ता जाम किए जाने के कारण काफी देर तक इस रास्ते से आवागमन बाधित रहा। मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि यह वार्ड खुद चेयरमैन का होने के कारण काम नहीं हो रहा है। पिछले छह माह से आसपास के लोग समस्या का सामना कर रहे हंै। नगरपालिका में भी कई बार समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सडक़ टूटी होने व उसमें गंदा पानी जमा होने से रोज दुर्घटनाएं हो रही है तथा लोग चोटिल हो रहे हंै। लगातार गंदा पानी जमा रहने से आसपास का वातावरण भी दूषित हो रहा है। बच्चों के स्कूल से आने जाने में दिक्कत होती है। मोहल्लेवासियों की ओर से रास्ता जाम कर प्रदर्शन किए जाने की सूचना एसडीएम को दी थी परन्तु मोके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल थे।