झुंझुनूताजा खबर

गांधी परिवार ने मनाई अंबेडकर जयंती

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में

सूरजगढ़, आज मंगलवार को गांधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में गांधी परिवार द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर भारत के आधुनिक निर्माताओं में से एक माने जाते हैं। उनके विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं। दरअसल वे एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के हिमायती थे, जिसमें राज्य सभी को समान राजनीतिक अवसर दें तथा धर्म, जाति, रंग तथा लिंग आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाये। उनका यह राजनीतिक दर्शन व्यक्ति और समाज के परस्पर संबंधों पर बल देता है। उनका यह दृढ़ विश्वास था कि जब तक आर्थिक और सामाजिक विषमता समाप्त नहीं होगी, तब तक जनतंत्र की स्थापना अपने वास्तविक स्वरूप को ग्रहण नहीं कर सकेगी। डॉ.अंबेडकर के सामाजिक चिंतन में अस्पृश्यों, दलितों शोषित वर्गों के उत्थान के लिए काफी संभावना झलकती है। वे उनके उत्थान के माध्यम से एक आदर्श समाज स्थापित करना चाहते थे। जिसमें समानता, स्वतंत्रता तथा भ्रातृत्व के तत्व समाज के आधारभूत सिद्धांत हों। सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये प्रयास किसी भी दृष्टिकोण से आधुनिक भारत के निर्माण में भुलाये नहीं जा सकते हैं, जिनकी प्रासंगिकता आज तक जीवंत है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सुनील गांधी, धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, किरण देवी, पिंकी, दिनेश कुमार, सोनू , संजय कुमार, अमित, अंजू आदि गांधी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button