स्वच्छता से जूडे कर्मयोगियों का किया सम्मान
झुंझुनू, केजीआई अध्यक्ष डा हरिसिह गोदारा ने उपवास रख कर आज बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी देते हुए केजीआई संस्थान के प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष की भांति इस अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान समारोह व जंयती समारोह कोरोना के संकट के मध्य सोशल डिसटैन्स के साथ साधरण रुप से मनाने का कार्यक्रम हुआ। डा गोदारा के नेतृत्व शेखावाटी अंचल भर में केजीआई संस्थान के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर उपवास करते हुए बाबा साहेब की जंयती का आयोजन किया। डा गोदारा ने सिंगनौर के स्वच्छता से जूडे कर्मयोगियों का सम्मान किया। इसी प्रकार आज से केजीआई ने कोरोना वारीयर्स सेवा संकल्प सम्मान 2020 से सम्मानित करने का कार्य शुरू किया। यह सम्मान कर्मयोगियों को आनलाईन या डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत पहुंचाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन कर्मयोगियों को सम्मानित किया जाएगा। आज यह सम्मान योगेन्द्र मिश्रा नवलगढ़, चिंरजीलाल शर्मा खेतड़ी, तेजपाल सैनी गुहाला, महेश कलावत झुंझुनूं सरपंच सुनील जांगिड़ व मुकेश शर्मा श्रीमाधोपुर को दिया गया। इसी संदर्भ शाम को डा हरिसिह गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सप्तवदी घोषणाओं को लेकर कहा कि केजीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता से लाॅकडाउन में सप्तपदी को लेकर सोशल मीडिया व अन्य संचार माध्यमों से इंडिया फाईट कोरोना अभियान में सहयोग करेगा। इसी प्रकार केजीआई शेखावाटी अंचल कोरोना वाॅरियर्स डाॅक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, पत्रकारों तथा ऐसे सभी लोगों का हम सम्मान करेंगे।