बगड़, आज पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ के प्रांगण में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव व स्कूल प्राचार्या कविता अग्रवाल ने प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की । विनायक दुखहर्ता को लड्डू व मोदक का भोगलगाकर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए गए। बच्चों में गणेश चतुर्थी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया और उन्होने बहुत ही सुंदर-सुंदर मनमोहक व आकर्षक मिट्टी की गणेश मूर्तियाँ भी बनाई। कहते है कि भाद्रपद मास के इस दिन श्री गणेश जी प्रकट हुए थे। ये भगवान शिव और शक्ति की प्रतीक माता, पार्वती की संतान है। छात्रा कृष्णा जागीड़ ने शिव तथा नितु कुमारी ने पार्वती, छात्र आयुष्मान ने गणेश तथा प्रतीक ने कार्तिकेय की भूमिका अदा करते हुए गणेशावतार का नाट्य प्रस्तुत किया जो बहुत ही रोमांचक व आकर्षक रहा। छात्रा कृष्णा ने शिव ताण्डव तथा नीतू ने पार्वती का उग्र रूप धारण करने का नाटक करके बच्चों का मन खुशी से भर दिया। गणेश वंदना की प्रस्तुती छात्रा अमीषा व खुशी के द्वारा दी गई। स्कूल प्राचार्या कविता अग्रवाल ने बताया कि हमें कोई भी कार्य शुरू करते समय सबसे पहले विघ्नहर्ता गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे हमारा कार्य सफल हो सके और हमारी मनोकामनाएँ भी पूरी हो। अंत में समस्त स्टाफ व बच्चो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।