झुंझुनू के गणेश मंदिर में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गलियों में भी सुनाई दे रही है गणपति बप्पा मोरिया की गूंज
झुंझुनू शहर के गणेश मंदिर में आयोजित होता है हर वर्ष भव्य मेला
झुंझुनू, गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का झुंझुनू के बगड़ रोड स्थित गणेश मंदिर पर पहुंचना शुरू हो गया। आसमान में हलके बादल छाए हुए हैं जिसके चलते जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या भी परवान पर चढ़ती जा रही है। वही शाम 4:00 बजे बाद से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है और देर रात तक श्रद्धालुओं का गणेश मंदिर में दर्शन के लिए तांता लगा रहेगा। वही गणेश मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के दुकान लगी हुई हैं। भगवान श्री गणेश को लोग मंदिर में पहुंचकर उनके प्रिय मोदक का भोग लगा रहे हैं वहीं अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान श्री गणेश से प्रार्थना कर रहे हैं। झुंझुनू नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष बुधराम सैनी ने इस अवसर पर गणेश महोत्सव को लेकर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।