Video News – आखिर बैठक में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा क्यों हुए नाराज
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बैठक में जताई नाराजगी
झुंझुनू में डी.एम.एफ.टी. की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
42 करोड़ 26 लाख रुपए के विकास कार्यों के प्रस्तावों के अनुमोदन पर हुई चर्चा
झुंझुनूं, जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डी.एम.एफ.टी.) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिले के विधायकगण सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलेभर में (खेतड़ी शामिल) 42 करोड़ 26 लाख से अधिक रुपए की अनुमानित लागत के विकास कार्यों के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इनमें खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के 11.28 करोड़ रुपए के, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 5.20 करोड़, उदयपुरवाटी वि.स. क्षेत्र के 4.42 करोड़, झुंझुनूं वि.स. क्षेत्र के 3.49 करोड़, पिलानी वि.स. क्षेत्र के 2.69 करोड़, मंडावा वि.स. क्षेत्र के 2.44 करोड़, सूरजगढ़ वि.स. क्षेत्र के 2.04 करोड़ और झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र के 1.95 करोड़ रुपए के अलावा विभिन्न विभागों से प्राप्त 8.73 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, बुहाना प्रधान सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, सीईओ जवाहर चौधरी, एसीईओ रामनिवास चौधरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वीकृत हो चुके ट्यूबवैल नहीं चालू होने की समस्या का हुआ समाधान:
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने स्वीकृत हो चुके ट्यूबवैल शुरु नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए जलदाय विभाग के एसई राजपाल से जवाब मांगा। जिस पर एसई ने निविदा में आ रही पेचीदगी के बारे में बताया। इस पर डॉ राजकुमार शर्मा ने विभाग के मुख्य अभियंता से बात कर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद मुख्य अभियंता ने निविदा जारी करने का तकनीकी पेच सुलझाते हुए एसई को निविदाएं तुरंत जारी करने के निर्देश दिए। वहीं डॉ राजकुमार शर्मा ने भी जिला कलक्टर को इस बारे में बराबर फॉलोअप लेने की बात कही।