स्वामी रूपदास मंदिर परिसर में
सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के प्राचीन मंदिरो में शामिल स्वामी रूपदास मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर महाराष्ट्र की तर्ज पर ही अष्टम गणपती महोत्सवो का आगाज आज से हुआ। गणपति महोत्सव महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य में माँ राजराजेश्वरी सेवक मंडल के तत्वाधान आयोजित किया गया। गणपति महोत्सव का शुभारंभ पंडित नरेश महमियां ,पंडित आनंद शर्मा,पंडित मुकुल शर्मा के आचार्यत्व में वरिष्ठ लिपिक पवन शर्मा ने सहपत्नी पूजा अर्चना के साथ किया। विदित रहे कि माँ राजराजेश्वरी सेवक मंडल के द्वारा आयोजित होने वाले इस गणपति महोत्सव के प्रति लोगो में विशेष आस्था व मान्यता है। यहां केवल सूरजगढ़ हो नहीं बल्कि दूर दराज के लोगो में विशेष आस्था है। यहां सुबह शाम महाआरती के दौरान हजारो की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को आते है। यहां के बारे में कहा जाता है की इस दरबार में भक्त जो भी पूरी आस्था से अपनी मन्नते मांगते है उनकी मुराद बाबा अवश्य पूरी करते है। पांच दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान महाआरती के बाद विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी आयोजित किये जाते है। इस मौके पर दिनेश शर्मा,बुधराम छापड़िया,बनवारीलाल शर्मा ,संतोष शिवानीवाल ,प्रमोद चौहान,राजपाल काजला,पवन सेन ,राजकुमार सेन,राजेश जांगिड़ ,अनिल छापड़िया ,राकेश छापड़िया ,राजेंद्र जांगिड़ ,विकास सेन ,संदीप सेन ,सत्यवीर धींवा ,संजय धींवा ,कमल हलवाई,अंशु शर्मा ,गुड्डू शर्मा,चिंटू चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।