चुरूताजा खबर

गर्भवती महिला पर एसिड से अटैक करने का आरोप

वार्ड न. 11 में

सुजानगढ़, स्थानीय पुलिस थाने में रामेश्वरलाल पुत्र मोहनराम सोनी निवासी वार्ड न. 11 ने मुकदमा दर्ज करवाकर कुछ लोगों के खिलाफ उसकी गर्भवती पुत्रवधू पर एसिड से अटैक करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। पुलिस को रामेश्वरलाल सोनी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे मेरे घर के गेट पर अभिषेक शर्मा, प्रकाश जाट, सांवरलाल जाट सहित 6 जने आए और मुझे गालियां निकालने लगे। परिवादी का आरोप है कि सभी मुझे जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गये और रात्रि साढ़े 11 बजे फिर से आये। उस वक्त श्रवण बावरी, सांवरमल सिध, राजूसिंह सिध, बाबू जाट, प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक व इनके साथ पांच अन्य व्यक्ति आये। इतने में ही परिवादी का बेटा गौरीशंकर व उसकी पत्नी नैना बावरी अपनी वैगनार से मेरे घर पर आये। दोनों जब मेरे घर में प्रवेश कर रहे थे, तब सभी ने एकराय होकर हमला कर दिया तथा सांवरलाल ने मेरी पुत्रवधू नैना बावरी को जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब की बोतल से हमला कर दिया, जिससे नैना के मुंह व सिर पर चोटें आई, बाबू जाट ने नैना के सिर पर डंडा मारा। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि श्रवण बावरी ने नैना के जबाड़े पर डंडे से चोट मारी, जिससे वह नीचे गिर गई। अभिषेक स्वामी, लालचंद, मनोज विश्नोई ने भी तेजाब फेंका, जिससे उनको खुद को भी तैजाब के छींटे लग गये। परिवादी का आरोप है कि नैना गर्भवती है, जिसके पेट पर प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक, राजूसिंह, बाबू जाट ने लातें मारी। बचाव करने पर नैना के पति गौरीशंकर को भी चोटें आईं। इसके बाद आरोपी एलानिया धमकियां देते हुए चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button